"उम्मीद करता हूं कि मेरा आखिर टी20 मैच चेन्नई में हो"

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आखिरी मैच को लेकर दिया बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आखिरी मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल (IPL) 2021 का ख़िताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं है। धोनी कब तक आईपीएल में खेलेंगे इसको लेकर किसी को कुछ भी नहीं पता। हालांकि धोनी ने अब खुद अपने खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धोनी ने यह साफ तौर पर कहा है कि उनका आखिरी टी20 मैच चेन्नई में होगा। इससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो गया है कि यह दिग्गज अगले सीजन में भी चेन्नई के लिए खेलता हुआ नजर आएगा।

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल खिताबी जीत के उपलक्ष्य में आयोजित चेन्नई में 'द चैंपियंस कॉल' कार्यक्रम के दौरान, धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा "अपने क्रिकेट को लेकर योजना बनाई है," उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। मेरा आखिरी घरेलू मैच, वनडे प्रारूप में , रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा। यह अगले साल होगा या आने वाले पांच सालों में कोई नहीं जानता।

एमएस धोनी ने चेन्नई के फैंस की भी सराहना की

एमएस धोनी ने चेपॉक में प्रशंसकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अच्छे क्रिकेट की सराहना करते हैं चाहे खिलाड़ी अपनी टीम का हो या विपक्षी। धोनी ने आगे कहा,

चेपॉक में हमने जो भी मैच खेला, प्रशंसकों ने आकर अच्छे क्रिकेट का समर्थन किया। बहुत बार, आपकी मानसिकता होती है कि आप चाहते हैं कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन आप नहीं चाहते कि दूसरी टीम अच्छा न करे - चेन्नई के साथ ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि सचिन पाजी जब भी मैदान पर जाते थे, तब भी उन्हें मैदान में सबसे अच्छे ओवेशन में से एक मिला, यहां तक कि जब वे मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
वह प्यार था, जब चेन्नई में प्रशंसकों में खेल की समझ आई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now