3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने कभी नहीं किया रिलीज

ms dhoni ravindra jadeja including 3 players chennai super kings never released ipl
CSK की सफलता में रहा है इन खिलाड़ियों का अहम योगदान (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

3 Big Players Chennai Super Kings Never Released in IPL History: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। सीएसके ने अब तक कुल 5 बार लीग में खिताबी जीत हासिल की है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खिलाड़ियों का चयन भी बड़ी चर्चा का विषय है, क्योंकि बीते सालों के इतिहास में सीएसके का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी भारतीय टीम टीम के लिए भी खेले हैं। इन खिलाड़ियों में सीएसके के वर्तमान कप्तान रूतुराज गायकवाड़ से लेकर रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं।

फिलहाल, आईपीएल 2025 के मद्देनजर बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन नियमों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि न होने के चलते फैंस और फ्रेंचाइजी बेचैन हैं। मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने उनकी टीम द्वारा कभी रिलीज नहीं किया गया। इस आर्टिकल हम 3 ऐसे ही खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो फ्रेंचाइजी द्वारा कभी रिलीज नहीं किए गए।

IPL में सीएसके ने इन 3 खिलाड़ियों को कभी नहीं किया रिलीज

3. रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2019 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे जाने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने अगले सीजन में टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। इस दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ी को निखारने में काफी मेहनत की गई थी। अपने डेब्यू सीजन में 3 अर्धशतक लगाते हुए गायकवाड़ ने सभी को बेहद प्रभावित किया था और लगातार रिटेन किए गए। हालिया तौर पर रुतुराज आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी करते नजर आए थे।

2. रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने रवींद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी द्वारा कभी भी रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि, स्पॉट फिक्सिंग के मामलों के चलते टीम को आईपीएल 2016 और 2017 में बैन किया था और उस दौरान जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेलते नजर आए थे। जडेजा ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 240 मैच खेलते हुए 2959 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में 160 विकेट भी हासिल किए हैं।

1. महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से अभी तक (2016 और 2017 में सीएसके पर लगे बैन को छोड़कर) चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इस दौरान सीएसके ने धोनी की कप्तानी में जबरदस्त सफलता हासिल की है। हालांकि, बीते आईपीएल 2024 से उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज को थमा दी। लीग करियर में धोनी ने कुल 264 मैच खेलते हुए 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now