एम एस धोनी के दोबारा मैदान में वापसी करने से आईपीएल एक्स्ट्रा स्पेशल हो जाएगा - वीरेंदर सहवाग

एम एस धोनी और वीरेंदर सहवाग
एम एस धोनी और वीरेंदर सहवाग

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने कहा है कि एम एस धोनी काफी लंबे समय बाद मैदान में वापसी करेंगे और इसी वजह से और इसी वजह से इस बार का आईपीएल और स्पेशल हो जाएगा।

एम एस धोनी ने आखिरी बार कोई मैच वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था और उसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं। वहीं इसी साल 15 अगस्त को उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब वो लंबे समय बाद आईपीएल के दौरान मैदान में दिखेंगे। सहवाग के मुताबिक इसकी वजह से आईपीएल और खास हो जाएगा।

फ्लिपकार्ट वीडियो के शो पावरप्ले विद चैंपियंस में वीरेंदर सहवाग ने कहा,

मेरे हिसाब से ये टूर्नामेंट हर किसीके लिए काफी खास होगा। खिलाड़ियों के लिए भी और फैंस के लिए भी ये आईपीएल एक्स्ट्रा स्पेशल होगा। क्योंकि एम एस धोनी मैदान में वापसी करेंगे और उन्हें देखना काफी शानदार होगा। अब मुझे इससे आगे कहने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि एम एस धोनी के संन्यास का ऐलान करने के बाद फैंस उनको वापस मैदान में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। 19 सितंबर को आईपीएल 2020 के उद्घाटन मुकाबले के साथ ही वो लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे।

वीरेंदर सहवाग और एम एस धोनी को लेकर हाल ही में एस बद्रीनाथ ने किया था चौंकाने वाला खुलासा

आपको बता दें कि एम एस धोनी की जगह वीरेंदर सहवाग 2008 में चेन्नई के कप्तान बनने वाले थे लेकिन उन्होंने ये ऑफर खुद ठुकरा दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक बड़ा खुलासा किया है। बद्रीनाथ ने बताया है कि 2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ था तब सीएसके की कप्तानी के लिए एम एस धोनी पहली च्वॉइस नहीं थे।

बद्रीनाथ के मुताबिक फ्रेंचाइज वीरेंदर सहवाग को कप्तान बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंंने इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने सहवाग के चयन का फैसला किया था लेकिन सहवाग ने ये कहकर इंकार कर दिया था कि वो दिल्ली में पले-बढ़ें हैं इसलिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ उनका कनेक्शन ज्यादा अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता