5 कप्तान जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा दबदबा, दर्ज है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit_Getty)
रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit_Getty)

Captain most wins in International Cricket: क्रिकेट जगत में अब तक के सफर में एक से एक बड़े कप्तान हुए हैं। इन कप्तानों ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी कप्तानी का जबरदस्त लोहा मनवाया है। विश्व क्रिकेट में महान कप्तानों की बात करें तो इसमें रिकी पोंटिंग से लेकर महेंद्र सिंह धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग, माइकल क्लार्क जैसे कई बेहतरीन कप्तान रहे हैं, जिन्होंने जबरदस्त लीडरशिप स्किल्स दिखाई है।

Ad

वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों की पहचान खासकर जीत के साथ होती है। इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर में कुछ कप्तानों ने कामयाबी की नई गाथा लिखी है, जिसमें एक से एक बड़े नाम शामिल हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 दिग्गज कप्तान जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की हैं सबसे ज्यादा जीत।

5. विराट कोहली (भारत)- 135 जीत

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व कप्तान विराट कोहली बहुत बड़े कप्तान रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को कमाल की सफलता दिलाई है। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर 2013 से 2022 तक कुल 213 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 135 मैचों में जीत हासिल की।

4. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 139 जीत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रहे एलन बॉर्डर का एक वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में कप्तानी का जलवा था। इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1984 से 1994 तक कुल 271 मैचों में कप्तानी की। उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में इस दौरान 139 मैचों में जीत दिलाई । तो वहीं उनकी कप्तानी में कंगारू टीम सिर्फ 89 मैच हारी।

3. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 163 जीत

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का करीब एक दशक से भी ज्यादा समय तक रूतबा रहा है। स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका ने 2003 में कप्तानी सौंपी थी, जिसके बाद उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 2014 तक कुल 286 मैच में कप्तानी की। स्मिथ ने इस दौरान अपनी कप्तानी में 163 मैच जीते और सिर्फ 89 मैच हारे।

2. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 178 जीत

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे लीजेंड कप्तानों की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैसे भुलाया जा सकता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 2007 से 2018 तक तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की। इस दौरान धोनी ने भारत को अभूतपूर्व सफलता दिलाते हुए 332 मैचों में से 178 में जीत दिलाने का काम किया।

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 220 जीत

इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे खतरनाक और सबसे सफलतम कप्तान की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग रहे हैं। इस महान खिलाड़ी ने बतौर कप्तान ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने अपने करियर में 2002 से 2012 तक कप्तानी की। पोंटिंग ने 324 मैचों में 220 जीते और सिर्फ 77 गंवाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications