चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली हार के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के गेंदबाजों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि गेंदबाजी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।
चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 19वें ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया और बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने
एम एस धोनी ने दी सीएसके की हार को लेकर प्रतिक्रिया
एम एस धोनी से मैच के बाद हार का कारण पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि ओस काफी पड़ रही थी, जिसका नुकसान गेंदबाजों को हुआ। हालांकि हमारी गेंदबाजी और अच्छी हो सकती थी। उन्होंने कहा,
काफी कुछ ओस पर निर्भर था और बल्लेबाजी करते वक्त ये चीजें हमारे दिमाग में थी। इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। बल्लेबाजों ने तो अपना काम अच्छी तरह से किया और स्कोर 188 तक पहुंचाया। शुरुआत में बल्लेबाजी में दिक्कत हुई थी लेकिन जब एक बार ओस पड़ने लगा तो फिर रन बनाना आसान हो गया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और अगर तब बल्लेबाज मैदान के बाहर मारे तब सही है। गेंदबाजों ने सही तरीके से अपनी रणनीति का प्रयोग नहीं किया और काफी रन लुटाए। हालांकि आने वाले मुकाबलों में ये सीखेंगे जरुर।
ये भी पढ़ें: जेसन बेहरनडॉर्फ ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी