MS Dhoni के बाइक प्रेम से सभी हैं वाकिफ, माही के गैराज में मौजूद 5 सबसे महंगी बाइक; बड़ी-बड़ी कार भी फेल

Sneha
एमएस धोनी के गैरेज में काफी ज्यादा बाइक मौजूद हैं (Photo Credit: Instagram/@mahi7781,  sakshisingh_r)
एमएस धोनी के गैरेज में काफी ज्यादा बाइक मौजूद हैं (Photo Credit: Instagram/@mahi7781, sakshisingh_r)

MS Dhoni top 5 most expensive bikes: सब जानते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बाइक का बहुत शौक है। धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री लेने से पहले Yamaha RX-135 के रूप में अपनी पहली बाइक खरीदी थी। लेकिन आज धोनी के पास एक से बढ़कर एक महंगी बाइक मौजूद हैं।

Ad

43 वर्षीय दिग्गज का गैराज एक्सोटिक्स, विंटेज मोटरसाइकिल और कुछ सुपरबाइक्स से भरा हुआ है। उनके पास आज 100 से ज्यादा मोटरसाइकिलें हैं। तो चलिए उनकी कुछ खास और महंगी मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

5. Suzuki Hayabusa

आपने धूम फिल्म में सुजुकी हायाबुसा का जलवा तो देखा ही होगा, धोनी के बाइक कलेक्शन में इसका नाम भी शामिल है। इस बाइक में 1340 cc, इन-लाइन 4, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन लगा है, जिससे 190 hp की पावर मिलती है और 150 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस बाइक की कीमत लगभग 16.5 लाख रुपये है।

4. Harley davidson fatboy

हार्ले डेविडसन फैटबॉय जैसी महंगी बाइक भी धोनी के पास मौजूद है। धोनी को इस टू व्हीलर को कई बार रांची में चलाते हुए देखा गया है। इस बाइक में 1690 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 65 बीएचपी की ताकत पैदा करती है। इस बाइक की कीमत करीब 22 लाख रुपये के आसपास है।

3. Ducati 1098

एमएस धोनी के बाइक गैराज में डुकाटी 1098 भी मौजूद है। ये एमएस धोनी की सबसे खास सुपर बाइक में से एक मानी जाती है। बाइक में पावर के लिए 1099 cc का इंजन दिया गया है, जो 160 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 35 लाख रुपये के आस-पास है।

2. Kawasaki Ninja H2

एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में कावासाकी निंजा एच 2 का नाम भी शामिल है। इस बाइक में 998 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन मौजूद है। यह इंजन टू व्हीलर को 11000 आरपीएम पर 200 हॉर्स पावर की ताकत देता है। एसएस धोनी की इस बाइक की कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जाती है।

1. Confederate Hellcat X132

धोनी के पास सबसे महंगी बाइक कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 है। यह बाइक पूरी दुनिया में केवल 150 लोगों के पास मौजूद है। साउथ ईस्ट एशिया में यह बाइक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में ही शामिल है। इस मोटरसाइकिल को बेमिसाल और दुर्लभ कहा जा सकता है। इस बाइक की कीमत करीब 47 लाख रुपये है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications