IPL 2025: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो CSK और RCB के बीच मैच में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, एमएस धोनी के पास भी मौका 

IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
एमएस धोनी भी CSK vs RCB मैच में नजर आएंगे - Source: Getty

3 Legends Big Records CSK vs RCB Match: आईपीएल के 18वें सीजन में शुक्रवार को एक हाई वॉल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। जहां चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का आमना-सामना होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मैच में एक तरफ रुतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी तरफ रजत पाटीदार की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। सीएसके में जहां एमएस धोनी हैं, वहीं आरसीबी में विराट कोहली हैं। ऐसे में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीमों के बीच रोचक टक्कर होने की उम्मीद है।

Ad

आईपीएल के इस सीजन में सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मैच के दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ बड़े रिकॉर्ड बनते हुए देखे जा सकते हैं। जिसमें चलिए आपको बताते हैं 3 दिग्गज खिलाड़ी जो CSK बनाम RCB मैच में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड।

3. रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस टीम की जान हैं। ये सालों से इस टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी से करामात कर रहे हैं। जहां अब वो आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में एक खास रिकॉर्ड के करीब खड़े हैं। वो इस मैच में बल्ले से 24 रन बनाते ही एक स्पेशल रिकॉर्ड क्लब में एंट्री कर लेंगे। जडेजा ने अब तक आईपीएल में 2976 रन बनाए हैं। अगर वो 24 रन बना लेते हैं तो उनके 3 हजार रन हो जाएंगे और वो आईपीएल के इतिहास में 3000 हजार रन और 100 विकेट के डबल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।

2. विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आन-बान और शान विराट कोहली एक बार फिर से एक बड़े मुकाबले में खेलने के लिए उतरेंगे। यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली से खास उम्मीदें हैं। जहां वो ना सिर्फ अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। कोहली इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाते हैं तो वो सीएसके के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 1053 रन बनाए हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के नाम 1057 रन हैं।

Ad

1. महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब इस टीम के कप्तान तो नहीं है लेकिन वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं। एमएस धोनी आईपीएल में इस टीम से शुरुआत से ही खेल रहे हैं। वो बीच में जरूर 2 सत्र किसी और टीम के साथ जुड़े थे। लेकिन वो चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में 4669 रन बना चुके हैं। वहीं सुरेश रैना के नाम चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल में 4687 रन हैं। अगर धोनी 19 रन और बना लेते हैं तो वो सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications