MS Dhoni vs Shreyas Iyer IPL: 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। एमएस धोनी ने पांच बार अपनी कप्तानी में सीएसके को आईपीएल का विजेता बनाया है, लेकिन 2024 में धोनी ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया और कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में खिताबी जीत दिलाई। आज मुल्लांपुर में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रहा है। इस दौरान सीएसके के कप्तान बेशक रुतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन अगर हम धोनी और श्रेयस के बल्लेबाजी व कप्तानी आंकड़ों की तुलना करें तो ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन बेहतर है।
आइए देखते हैं कि अब तक एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर में से आईपीएल के मुकाबलों में किसकी कप्तानी और बल्ले में ज्यादा जोर दिखा है।
श्रेयस अय्यर के बतौर कप्तान और बल्लेबाजी के आंकड़े
2015 में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल करियर का आगाज किया था। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल की दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 70 मैचों में कप्तानी की है। अय्यर को 73 मैचों में से 42 में जीत और 30 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा है। 2020 में श्रेयस ने दिल्ली को पहली बार अपनी कप्तानी मे फाइनल में पहुंचाया और 2024 में केकेआर को फाइनल में खिताबी जीत दिलाई। अय्यर ने 7 प्लेऑफ मैचों में दिल्ली और केकेआर का नेतृत्व किया, जिसमें उनको 4 जीत और 3 हार मिली हैं। बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 119 मैचों में बल्ले से 3286 रन बनाए हैं और इस दौरान नाबाद 97 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आईपीएल में श्रेयस ने 23 अर्धशतक भी जड़े हैं।
एम एस धोनी के बतौर कप्तान और बल्लेबाजी के आंकड़े
इसके विपरीत एमएस धोनी का आईपीएल करियर बहुत बड़ा रहा है। धोनी ने सबसे ज्यादा 226 मैचों में कप्तानी की है। अगर श्रेयस से तुलना करें तो 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करियर का आगाज करने वाले धोनी ने कप्तान के तौर पर अपने पहले 73 मैचों में 43 जीत और 29 हार का सामना किया है जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं रहा है। धोनी ने अपने पहले 70 मैचों के दौरान सात प्लऑफ मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें पांच जीत और 2 मैचों में हार मिली हैं। बतौर बल्लेबाज धोनी ने अपने पहले 119 मैचों में 3212 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रन रहा है। उन्होंने अपने पहले 119 मैचों में 14 अर्धशतक भी जड़े हैं।
निष्कर्ष: इन आंकड़ों के हिसाब से जवाब एकदम साफ है कि एमएस धोनी के आंकड़े श्रेयस अय्यर से कई ज्यादा बेहतर हैं।