Yuzvendra Chahal Claims on MS Dhoni: आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग स्टेज का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ जहां चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी निराशाजनक जा रहा है और अब तक चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार का सामना किया है। अब दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा।
इस बीच पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब चेन्नई के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले चहल ने धोनी के दिमाग में चल रही चीजों को कुछ हद तक पढ़ने का दावा किया है। चहल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में गेंदबाजी के दौरान स्टंप के पीछे से अहम सुझाव देने का श्रेय भी धोनी को दिया है।
चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से धोनी को लेकर बात करते हुए कहा,
"माही भाई ने मुझे स्टंप के पीछे से सालों से गेंदबाजी करते हुए देखा है। वह जानते हैं कि मैं कैसे गेंदबाजी करता हूं, मैं क्या सोचता हूं और मैं क्या करने वाला हूं। मैं माही भाई के दिमाग में चल रही बातों को शायद 2 या 3 प्रतिशत ही पढ़ सकता हूं। मैं जानता हूं कि वह किस तरह की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आते हैं।"
चहल ने धोनी की बल्लेबाजी पर बात की
चहल ने आगे धोनी की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की और कहा,
"अगर वो 1-10 ओवर के बीच में आते हैं, तो हमें पता है कि हमें प्रहार करना होगा, लेकिन अगर वह मैच के बाद के ओवरों में आते हैं, तो हम ठीक से समझ जाते हैं कि वह क्या करने की कोशिश करेंगे। हम उस हिसाब से ही योजना बनाते हैं। आप उन्हें आसान गेंद नहीं डाल सकते। अगर आप ऐसा करेंगे, तो वह गेंद मैदान से बाहर ही भेज देंगे।"
चहल ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस की तारीफ भी की
बता दें कि धोनी और चहल दोनों के लिए अब तक आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा रहा है। एक तरफ जहां पंजाब के स्पिनर चहल तीन मैचों में 102 की औसत और 10.20 के इकॉनमी रेट से सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। दूसरी तरफ धोनी ने 138.18 के खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 76 रन बनाए हैं।
चहल ने पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ भी की। चहल ने कहा कि मैं श्रेयस को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वह मेरा एक अच्छा दोस्त है। वह आपको बहुत आजादी देते हैं। आप कभी भी उससे बात कर सकते हैं। वह बहुत शांत है। ऐसा नहीं है कि अगर सामने वाली टीम रन बना रही है, तो वह घबरा जाएगा, वह शांत रहता है। वह सबकी बात सुनता है और बहुत खुले विचारों वाला है। मुझे उसकी कप्तानी में खेलना पसंद है।