आईपीएल (IPL) में अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रहने या नहीं रहने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। धोनी ने भी कहा था कि टीम तय करेगी कि किसे रखना है और किसे नहीं। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि बीसीसीआई रिटेंशन पॉलिसी को जारी रखने की अनुमति देती है, तो धोनी को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि नीलामी में पहला रिटेंशन कार्ड जहाज के कप्तान को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस रिटेंशन को किया जाएगा और यह एक तथ्य है। रिटेंशन की संख्या कुछ ऐसी चीज है जिसके बारे में हम अभी तक नहीं जानते हैं। लेकिन ईमानदारी से एमएस के मामले में यह सेकंडरी है क्योंकि उनके लिए पहला कार्ड इस्तेमाल किया जाएगा। जहाज को अपने कप्तान की जरूरत है और निश्चिंत रहें वह अगले साल वापस आ जाएंगे।
महेंद्र सिंह धोनी ने भी दिया था संकेत
आईपीएल में खिताबी जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले ने धोनी से यही सवाल किया था तब उन्होंने कहा था कि रिटेंशन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे कितने खिलाड़ियों की अनुमति देंगे। टीम अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी रखेगी। मेरे बारे में भी यही चीज लागू होती है। हालांकि अंत में जाते हुए उन्होंने कह दिया था कि मैंने चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी छोड़ा नहीं है। इससे साफ़ हो गया था कि धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपरकिंग्स से ही खेलेंगे। अगर रिटेंशन नहीं होगा तब भी चेन्नई नीलामी से उनको अपनी टीम में लेकर आ जाएगी।
केकेआर के खिलाफ इस साल के आईपीएल में जीत के साथ ही चेन्नई के खाते में चार आईपीएल ट्रॉफी हो गई हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएसके मैनेजमेंट आसानी से धोनी को अपनी टीम से नहीं जाने देंगे। इसके लिए वे निश्चित रूप से किसी न किसी प्लान के तहत आगे जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अनुमति देगी।