Indian legends who played 2017 Champions Trophy retired now: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। साल 2017 के बाद से इस इवेंट पर ब्रेक लग गया था, लेकिन करीब 8 साल के बाद अब एक बार फिर से ये टूर्नामेंट वापसी करने जा रहा है और इस बार ये आईसीसी इवेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा।
साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में उस वक्त कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ थे। लेकिन इस बार उनमें से काफी खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं, क्योंकि कुछ तो टीम इंडिया से जगह खो चुके हैं, तो कुछ संन्यास ले चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो 2017 में टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब ले चुके हैं रिटायरमेंट।
5. दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को उस वक्त स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अब वो संन्यास ले चुके हैं। कार्तिक ने इसी साल आईपीएल के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल और भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
4. आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑफ स्पिन गेंदबाजों में से एक आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ये दिग्गज फिरकी गेंदबाज टीम इंडिया के साथ करीब 15 सालों से खेल रहा था। आर अश्विन भी भारतीय टीम के 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा थे।
3. युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम में सिक्सर किंग के नाम से पहचान बनाने वाले युवराज सिंह भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन योगदान दिया। वो 2017 में मेन इन ब्लू के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे लेकिन अब वह भी संन्यास ले चुके हैं।
2. शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम में मिस्टर आईसीसी टूर्नामेंट कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब टीम के साथ नहीं हैं। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब वो रिटायर हो चुके हैं। गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इसी साल संन्यास लिया।
1. महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के सबसे महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी सालों तक टीम के साथ रहे। उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बाद भी कुछ साल टीम का साथ दिया। जहां वो 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे। धोनी इसके बाद कुछ और साल खेले और फिर उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।