IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एम एस धोनी को शामिल न करने की एमएसके प्रसाद ने बताई वजह

एमएस धोनी और एमएसके प्रसाद
एमएस धोनी और एमएसके प्रसाद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस टीम चयन को लेकर काफी हैरानी भी जताई जा रही, क्योंकि इस टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं शामिल किया गया है। इस पर अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों महेंद्र सिंह धोनी को टीम में नहीं शामिल किया गया।

एमएसके प्रसाद ने कहा है कि धोनी दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “हां, वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।'

गौरतलब है कि भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को, दूसरा मैच 18 सितंबर को और तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी की टीम में वापसी

एम एस धोनी ने इससे पहले भी वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल न होने का फैसला कर 2 महीने तक क्रिकेट से विश्राम लिया था। उस वक्त उन्होंने सेना के साथ कश्मीर में ड्यूटी की थी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद एवं नवदीप सैनी

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता