ICC Player of the Month April Winner: अप्रैल माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता की घोषणा हो चुकी है और इस बार पुरुष वर्ग में यह अवार्ड यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने जीता है। वसीम ने पिछले महीने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें विजेता चुना गया। उनके साथ इस अवार्ड को जीतने के लिए चुने गए दावेदारों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस का नाम भी शामिल था लेकिन वसीम ने सबको पछाड़ दिया और यूएई की तरफ से यह अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। अल अमीरात में आयोजित हुए एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में यूएई ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में ओमान को मात देकर अगले साल होने वाले एशिया कप में अपना स्थान पक्का किया। इस दौरान पिछले महीने मुहम्मद वसीम ने 6 मैच खेले और बल्लेबाजी में 44.83 की औसत से 269 रन बनाये। वहीं, उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी और एक मुकाबले में 8 रन देकर 1 सफलता हासिल की थी।मुहम्मद वसीम ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतना बड़े सम्मान की बात है। मैं दुनिया भर के अवार्ड विजेताओं की एक विशिष्ट सूची में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं। यह अवार्ड खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, विशेषकर यूएई जैसी उभरती क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के लिए। पिछले महीने, ओमान में एसीसी प्रीमियर कप में हमारा लक्ष्य अगले साल के एशिया कप के लिए क्वालीफाई करना था और मुझे अपनी टीम और टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर गर्व है। View this post on Instagram Instagram Postमहिला वर्ग में हेली मैथ्यूज ने जीता अवार्डवेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी20 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से कैरेबियाई टीम दोनों ही सीरीज जीतने में सफल रही थी। मैथ्यूज के साथ महिला वर्ग में अवार्ड को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू भी नॉमिनेटेड थीं लेकिन उन दोनों को निराश होना पड़ा। वेस्टइंडीज की इस खिलाड़ी ने तीसरी बार यह अवार्ड जीता है। View this post on Instagram Instagram Post