3 गेंदबाज जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के लिए दलीप ट्रॉफी में करना होगा दमदार प्रदर्शन 

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

India vs Bangladesh: दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन सितम्बर में होने वाला है, जो भारत (Team India) का प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के जरिए बीसीसीआई उन खिलाड़ियों की तलाश में रहती है, जो आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिध्त्व कर सकें।

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में 42 दिनों के ब्रेक पर है और वो अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेगी, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। वहीं, मोहम्मद शमी भी अभी तक फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में कुछ भारतीय गेंदबाजों के पास दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने का बेहतरीन मौका होगा।

ये 3 गेंदबाज दलीप ट्रॉफी में दमदार में प्रदर्शन करके बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहेंगे

3. मुकेश कुमार

मुकेश कुमार तीनों प्रारूपों में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। किसी गेंदबाज के चोटिल होने पर उन्हें अक्सर मौका मिलता है। बैकअप पेसर के तौर पर टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुकेश कुमार दलीप ट्रॉफी में टीम बी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। अगर वह टूर्नामेंट में अपनी चाप छोड़ने में सफल रहते हैं, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मौका दे सकती है।

2. प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ सालों से चयनकर्ताओं की नजर में हैं, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें एक्शन से दूर रहना पड़ता है। उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेला है, लेकिन चोटों के चलते वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।

लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और दुलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा लेंगे। उनके पास गति और उछाल है जो उन्हें एक मुश्किल गेंदबाज बनाता है। इसलिए, उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा और वह टीम में वापसी भी कर सकते हैं।

1. अर्शदीप सिंह

जहीर खान के संन्यास लेने के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में भारत को कोई उपयोगी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं मिल पाया है। अर्शदीप सिंह अब उनकी जगह को हासिल करने के दावेदार बनते नजर आ रहे हैं।

कुछ पूर्व क्रिकेटरों के अनुसार, अर्शदीप टेस्ट मैचों में भी काफी प्रभावी हो सकते हैं। खासकर SENA देशों में जहां वह गेंद को स्विंग और रिवर्स स्विंग कर सकते हैं। इसलिए दुलीप ट्रॉफी 2024 में अपने प्रदर्शन के जरिए वह अपना पहला टेस्ट कॉल पाने की कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now