बांग्लादेश ए और भारत ए (BAN-A vs IND-A) के बीच हाल ही में दो मैचों की अनाधिकारिक सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में भारत ए की ओर से मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) स्टार परफ़ॉर्मर में से एक थे। वहीं बांग्लादेश की तरफ से जाकिर हसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उसी वजह से उन्हें सीनियर टीम में टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला।
भारत के मुकेश कुमार ने लाल गेंद से अपनी शानदार काबिलियत का प्रदर्शन किया था। वहीं ज़ाकिर ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 402 गेंदों में 173 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया और अपनी टीम को हार से बचाने में मदद की।
इतनी शानदार फॉर्म में होने के बाद भी बांग्लादेश के इस सलामी बल्लेबाज को मुकेश कुमार ने लगातार परेशान किया था और उन्हें चार पारियों में तीन बार आउट किया था।
मुकेश ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान अपने सबसे पसंदीदा विकेट के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
"ज़ाकिर नाम के प्लेयर ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक लगाया। मैंने उन्हें पहले मैच की पहली पारी और दूसरे मैच में भी आउट किया था।"
मुकेश ने उस खास बॉल के बारे में भी बताया, जिसपर उन्होंने ज़ाकिर को आउट किया था। उन्होंने आगे कहा,
"मैंने हार्ड लेंथ पर बॉल की और शायद उसे यह उम्मीद नहीं थी कि वह गेंद उस लेंथ से स्किड करेगी। वह पेस से बीट हुआ और फिर बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई। मेरे लिए काफी यादगार विकेट है, क्योंकि वह पहले मैच में 400 से ज्यादा गेंदों में 170 से ज्यादा रन बनाकर आया था। ऐसे में मेरे लिए उसे आउट करना काफी खास था।"
मुकेश कुमार ने इंडिया ए के लिए बांग्लादेश ए के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो मैचों में 9 विकेट हासिल किए, जिसमें दूसरे मैच की पहली पारी में लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत की टीम को एक शानदार जीत मिली थी।
मुकेश कुमार ने ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल का किया जिक्र
मुकेश ने बताया कि किस चीज ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की। उन्होंने कहा,
मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी टीम अच्छा तभी करती है, जब उसका ड्रेसिंग रूम काफी रिलैक्स्ड रहता है। सरफ़राज़, अभिमन्यु , यश ढुल जैसे प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी मजेदार बनाए रखते हैं, जो हमें हमारी स्किल्स को ठीक तरीके से यूज करने और गेम पर गंभीरता से फोकस करने में मदद करता है।