पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का 11वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (MUL vs QUE) के बीच 25 फरवरी को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा। Multan Sultans ने 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं और एक मैच वो हारे हैं। वो अभी पहले स्थान पर हैं। Quetta Gladiators ने अपने तीनों मैच जीते हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं।
MUL vs QUE के बीच PSL 2024 के 11वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Multan Sultans
मोहम्मद रिज़वान, डेविड मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, यासिर खान, इफ्तिकार अहमद, डेविड विली, खुशदिल शाह, उसामा मीर, शहनवाज़ धानी, अब्बास अफरीदी और मोहम्मद अली।
Quetta Gladiators
सऊद शकील, राइली रूसो, जेसन रॉय, सरफराज़ अहमद, मोहम्मद आमिर, शरफेन रदरफोर्ड, ख्वाजा नफे, अकील होसैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद और मोहम्मद हसनैन।
मैच डिटेल
मैच - Multan Sultans vs Quetta Gladiators, 11वां मुकाबला
तारीख - 25 फरवरी 2024, 2:30 PM IST
स्थान - मुल्तान
पिच रिपोर्ट
मुल्तान में खेला गया आखिरी मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था और जरूर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को जीता था, लेकिन अच्छा विकेट होने के कारण दोनों टीमों की कोशिश पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
MUL vs QUE के बीच PSL 2024 के 11वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, जेसन रॉय, डेविड मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, सऊद शकील, इफ्तिकार अहमद, डेविड विली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, उसामा मीर और अकील होसैन।
कप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - सऊद शकील
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, जेसन रॉय, यासिर खान, राइली रूसो, डेविड मलान, शरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, डेविड विली, मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद अली।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - डेविड मलान