विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम का ऐलान, यशस्वी जायसवाल समेत कई प्रमुख प्लेयर शामिल

Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final
Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए मुंबई की टीम का ऐलान हो गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है और जिसकी कप्तानी शम्स मुलानी करेंगे। टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) समेत कई प्रमुख प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

शम्स मुलानी इससे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले मुंबई ने जब ओमान का दौरा किया था तब सीनियर क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी में शम्स मुलानी को ही टीम का कप्तान बनाया गया था।

पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारतीय टीम की तरफ से खेलने की वजह से वो विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।यही वजह है कि सलिल अंकोला की अगुवाई में चयन समिति ने अरमान जाफर और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके सिद्धेश लाड को भी टीम में जगह दी गई है। हालांकि सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया है। वो इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर हैं।

दिग्गज ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में जगह दी गई है। हाल ही में संपन्न हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी। गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे के ऊपर जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा और भी कई प्रमुख गेंदबाज हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है

शम्स मुलानी (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, आकर्षित गोमेल, सागर मिश्रा, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोर, प्रसाद पवार, तनुश कोटियन, प्रशांत सोलंकी, सैराज पाटिल, अमन खान, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी , तुषार देशपांडे, आतिफ अत्तरवाला, दीपक शेट्टी और परीक्षित वलसांगकर।
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications