Harmanpreet Kaur argument with Sophie Ecclestone: महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन (WPL 2025) में इस समय टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जंग जारी है। अभी तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने ही क्वालीफाई किया है, जबकि बाकी के दो स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वारियर्स के बीच स्पर्धा है। सीजन के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराया और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। हालांकि, इस मैच में यूपी की पारी आखिरी ओवर से पहले जमकर बवाल देखने को मिला, जिसमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और यूपी की टीम में शामिल सोफी एक्लेसटन के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इन दोनों के बीच हुई बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्लेस्टन के बीच क्यों हुई बहस?
दरअसल, यूपी वॉरियर्स की पारी के 19 ओवर हो चुके थे और एक बाकी था लेकिन मुंबई की टीम निर्धारित समय पर 20 ओवर नहीं कर पाई थी और इसी वजह से अंतिम ओवर के दौरान उसे सिर्फ तीन फील्डर ही बाउंड्री लाइन पर रखने को अंपायर ने कहा। इस चीज से कप्तान हरमनप्रीत कौर खुश नहीं दिखीं और वह अंपायर से बातचीत कर रही थीं। तभी क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद सोफी एक्लेसटन ने हरमनप्रीत कौर की तरफ इशारा करते हुए अंपायर से कुछ कहा। इस पर हरमनप्रीत भड़क गईं और तेजी से कुछ कहते हुए आगे बढ़ीं। हालांकि, मामले को बढ़ता देख दोनों अंपायर ने बीच-बचाव कराया और फिर खेल आगे बढ़ा।
हालांकि, हरमनप्रीत कौर को बहसबाजी का फायदा नहीं हुआ और मुंबई इंडियंस को पेनल्टी का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से यूपी वॉरियर्स की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें तीन फील्डर ही सर्किल के बाहर रखने की इजाजत मिली। यूपी की टीम इस चीज का फायदा नहीं उठा पाई और सिर्फ 7 रन ही बना सकी। वहीं हरमनप्रीत पर मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया है।
मुंबई इंडियंस को मुकाबले में मिली आसान जीत
लखनऊ में खेले गए इस मैच की बात करें तो यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्जिया वॉल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 150/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। एमआई की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 68 रन बनाए।