आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (MI) टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मदुशंका को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से वो ना केवल इस सीरीज के आखिरी मैच बल्कि आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं।
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ही दिलशान मदुशंका को चोट लग गई थी। वो 26वें ओवर के दौरान अपना सातवां ओवर डालते हुए चोटिल हो गए थे। मदुशंका ने 6.4 ओवर गेंदबाजी की थी और तभी इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस दौरान वो दो विकेट चटका चुके थे लेकिन इंजरी की वजह से वो आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो इस टूर पर अब आगे एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक दिलशान मदुशंका का आईपीएल के पहले कुछ मैचों में भी खेलना मुश्किल है। श्रीलंका टीम ने अपने बयान में कहा,
हमें रविवार को दिलशान मदुशंका के इंजरी की रिपोर्ट मिली। ये उनकी नई इंजरी है और अभी हमें नहीं पता है कि इससे ठीक होने में उन्हें कितना टाइम लगेगा। जब वो श्रीलंका लौटेंगे तो फिर हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में उनका दोबारा आंकलन किया जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ में दिलशान मदुशंका को खरीदा था
आपको बता दें कि दिलशान मदुशंका को आईपीएल ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा था। उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं और इसी वजह से उनके शुरुआती मैचों से बाहर होने से एक बड़ा झटका मुंबई इंडियंस को लग सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि मदुशंका आईपीएल में कितने मैच नहीं खेल पाते हैं।