Mumbai Indians full schedule IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो चुका है और सीजन के लिए सभी टीमों का कार्यक्रम सामने आ गया है। इसी कड़ी में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का शेड्यूल भी आ चुका है। एमआई की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी और पहले ही मैच में उसकी टक्कर अपनी चिरप्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। इन दोनों के बीच राइवलरी काफी जबरदस्त है और फैंस को लीग में इनके बीच कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस पूरे सीजन में सिर्फ एक ही बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर लेगी और यह मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा।
इन टीमों से दो बार भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई टूर्नामेंट के लीग चरण के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दो बार करेगी। मुंबई इंडियंस अपने पहले दो मैच घर के बाहर खेलेगी, जबकि तीसरे मैच में होम ग्राउंड में खेलती नजर आएगी। एमआई की टीम का अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को होगा।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल
23 मार्च: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
29 मार्च: बनाम गुजरात टाइटंस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
31 मार्च: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
7 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
13 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17 अप्रैल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
20 अप्रैल: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
23 अप्रैल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
27 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
1 मई: बनाम राजस्थान रॉयल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
6 मई: बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
11 मई: बनाम पंजाब किंग्स, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
15 मई: बनाम दिल्ली कैपिटल्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
बता दें कि मुंबई ने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के अंडर पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि, मेगा ऑक्शन में टीम ने कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इस टीम ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया था। ऐसे में इन प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में धमाल मचाने को देखेगी।