Most wins against a team in the IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कुछ टीमों के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती रही है। इसमें कुछ के बीच मैच लगातार रोमांचक होते रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े में बड़ी आसानी के साथ हरा दिया। इन दोनों टीमों के बीच की राइलवरी काफी पुरानी रही है और इसमें मुंबई ने लगातार अपना दबदबा दिखाया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जिन्होंने किसी एक ही टीम को सबसे अधिक बार हराया है।#5&4 KKR और MIIPL का पहला मैच KKR और RCB के बीच ही खेला गया था। इस मैच में KKR की टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी। KKR की ही वो टीम है जिसने RCB को 49 के स्कोर पर समेटा था जो लीग इतिहास का सबसे कम स्कोर है। KKR ने अपना दबदबा जमाया हुआ है और अब तक 20 बार RCB को हरा चुके हैं।चेन्नई सुपर किंग्स और MI के बीच की राइवलरी को एल-क्लासिको का नाम दिया गया है। इन दोनों टीमों के बीच कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन की भिड़ंत में चेन्नई ने बाजी मारी है, लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड में MI ने बढ़त बना रखी है और 20 बार चेन्नई को हरा चुके हैं।# 3&2 CSK और KKR साउथ इंडिन डर्बी में CSK और RCB के बीच अच्छी जंग देखने को मिलती है, लेकिन इसमें CSK की बढ़त अच्छी बनी हुई है। RCB ने इस सीजन तो CSK को हराया है, लेकिन ओवरऑल में CSK ने 21 बार उन्हें मात दी है। KKR और PBKS के बीच भी KKR का जलवा देखने को मिला है और 21 बार पंजाब को कोलकाता की टीम हरा चुकी है। KKR उन दो टीमों में से एक है जिसने दो टीमों को 20 या उससे अधिक बार हराया है।#1 मुंबई इंडियंसMI की टीम एक ही विपक्षी के खिलाफ सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है। उन्होंने KKR को 24वीं बार हराया है। इस टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। वानखेड़े हो या फिर ईडन गार्डन दोनों ही जगह नीली जर्सी वाली टीम का दबदबा देखने को मिलता रहा है। MI भी उन दो टीमों में से एक टीम है जिसने दो टीमों के खिलाफ 20 या उससे अधिक मैचों में जीत हासिल की है।