Strongest batting lineup of IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग का रोमांच 22 मार्च से पूरे क्रिकेट जगत पर छाने जा रहा है। जिसे लेकर इन दिनों इस टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें जमकर तैयारी में जुटी हैं। आईपीएल 2025 में कुछ टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
इस टी20 लीग में इस बार कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनकी बल्लेबाजी लाइन अप काफी खतरनाक नजर आ रही है। जिनके पास एक से एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन बल्लेबाजों के आधार पर चलिए जानते हैं वो 3 टीमें जिनके पास आईपीएल 2025 के लिए सबसे मजबूत और खतरनाक बैटिंग लाइन अप दिख रहा है।
3. लखनऊ सुपरजायंट्स
आईपीएल 2022 में एंट्री करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। टीम में कप्तानी से लेकर कई खिलाड़ियों में बदलाव हुआ है। लखनऊ की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में काफी शानदार बल्लेबाजी लाइनअप वाली नजर आ रही है। इस टीम में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ओपनिंग कर सकते हैं। तो इसके बाद ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, डेविड मिलर जैसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा आयुष बदोनी, अब्दुल समद, मैथ्यू ब्रीट्जके जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों के बूते ये टीम अच्छी नजर आ रही है।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी से कोई अनजान नहीं है। उस बल्लेबाजी में कुछ खिलाड़ी गए लेकिन नए कई खतरनाक नाम जुड़ गए हैं। ऑरेंज आर्मी की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है। टीम के पास अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे खूंखार ओपनर बल्लेबाज हैं। इसके बाद ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, अर्थव तैडे भी हैं। टीम मेंकामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर और सचिन बेबी भी हैं, जिससेबल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई पड़ती है।
1. मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 की टीमों में देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की बैटिंग सबसे खतरनाक नजर आ रही है। इस टीम के पास एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। जो उनकी टीम के लिए बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। मुंबई की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के साथ ही रयान रिकेलटन और विल जैक्स जैसे ओपनर्स हैं। इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। इनके अलावा डेवोन जैकब्स, नमन धीर, रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर भी बैटिंग कर लेते हैं।