आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नागालैंड के 16 साल के युवा स्पिन गेंदबाज को ट्रायल के लिए बुलाया है। इस गेंदबाज का नाम ख्रिवित्सो केंसे है और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रॉयल के लिए बुलाया है।नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव यूनिलो अनिलो खिंग ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,16 साल के युवा लेग स्पिनर ख्रिवित्सो केंसे जिन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में अपना डेब्यू किया उनके बारे में जानकारी देते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रॉयल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।Excited 2 shre about dis young 16 yrs old leg spiner khrievitso Kense who made his debut dis#SyedMushtaqAliTrophy2021 hs bin shortlistd by da Mumbai Indians @mipaltan 4 trials. Bst wishs 2 da lad. @BCCI @abumetha @Nagaland_Post @morungexpress05 @Eastern_Mirror @NagalandExpress pic.twitter.com/hhEpUpf29Z— Hyunilo Anilo Khing (@hyunilokhing) January 20, 2021ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैंअपने एक और ट्वीट में खिंग ने इस युवा गेंदबाज द्वारा सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में लिए गए विकेटों को भी शेयर किया। केंसे ने इस सीजन 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।Some footage of the 16 yrs old khrievitso Kense from the #SyedMushtaqAliTrophy2021 @abumetha @BCCIdomestic @TNCACricket pic.twitter.com/tNyOZGqiYN— Hyunilo Anilo Khing (@hyunilokhing) January 28, 2021मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के लिए सभी प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया हैमुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हालांकि मिचेल मैक्लेनेघन और नाथन कूल्टर नाइल जैसे गेंदबाजों को उन्होंने रिलीज कर दिया है। आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस को ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। उनके पास पहले से ही कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं।मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और वो नए-नए युवा टैलेंट को अक्सर बढ़ावा देते रहते हैं। क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का डेवलपमेंट मुंबई इंडियंस की टीम में काफी हुआ। अगर नागालैंड के इस स्पिनर का चयन हो जाता है तो फिर निश्चित तौर पर वो काफी आगे जा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं