Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। मौजूदा सीजन के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेटों से जबरदस्त जीत के बाद, एमआई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अगर लखनऊ की टीम इस मैच में हैदराबाद को मात देने में सफल रहती है, तो मुंबई के पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का थोड़ा बहुत मौका रहता। मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अभी दो मुकाबले और खेलने हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है। भले एमआई अब प्लेऑफ की रेस से पूरी तरफ से बाहर हो गई है, लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए इस सीजन में कुछ अच्छी चीजें भी हुई हैं।
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए 5 अच्छी चीजों की लिस्ट
5. तिलक वर्मा ने मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित किया
आईपीएल के इस सीजन में सभी फैंस की नजरें रोहित शर्मा, इशान किशन, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर थीं। इसी बीच तिलक वर्मा ने मध्यक्रम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 12 मैचों में 384 रन बनाये हैं। पूरी उम्मीद है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले तिलक को रिटेन कर लेगी।
4. सूर्यकुमार यादव ने हासिल की अपनी फॉर्म `
दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंजरी के चलते टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। फिटनेस हासिल करने के बाद, उन्होनें अपनी टीम को ज्वाइन किया। उनके आने के बाद मुंबई की टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो गई। सूर्या मौजूदा सीजन में अब तक 334 रन बना चुके हैं।
3. जसप्रीत बुमराह ने IPL 2024 में खुद को मैच विनर के रूप में साबित किया
आईपीएल के इस सीजन में शुरुआत से बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है और 200 रन से ऊपर के टारगेट भी आसानी से चीज किये जा रहे हैं। हालाँकि, इसके बावजूद इस सीजन में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वो इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने 12 मैचों में 6.2 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं।
2. किरोन पोलार्ड के बाद रोमारियो शेफर्ड के रूप में टीम को मिला बेहतरीन ऑलराउंडर
ऐसा लग रहा है कि किरोन पोलार्ड के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद, मुंबई को रोमारियो शेफर्ड के रूप में उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। हालाँकि, उन्हें इस सीजन में खेलने के पूरे मौके नहीं मिले। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मुंबई को मैच जिताने में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी।
1. नेहाल वढेरा ने मिले मौकों का उठाया फ़ायदा
नेहाल वढेरा को पहले कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में मौका ना मिलता देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई थी। आखिरकार उन्हें राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हुए मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें नेहाल ने 49 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध हुए मैच में मुंबई का स्कोर 27/4 था, तब नेहाल ने 46 रनों की पारी खेलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकला था।