IPL के अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिलीज कर वापस ऑक्शन में भेज सकती है। मुंबई इंडियंस अगले सीजन आईपीएल के लिए रिटेंशन सूची की तरफ देख रही है। राईट टू मैच का ऑप्शन नहीं मिलने की स्थिति में बीसीसीआई चार रिटेन का विकल्प दे सकती है। ऐसे में पांड्या को बाहर किया जा सकता है।
पीटीआई से बातचीत करते हुए आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास एक राईट टू मैच कार्ड के साथ तीन-खिलाड़ियों को बनाए रखने का फॉर्मूला होगा। यदि आरटीएम नहीं है, तो चार रिटेंशन हो सकते हैं। रोहित शर्मा और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की पहली पसंद हैं। उनके बाद किरोन पोलार्ड को भी वे रिटेन करना पसंद करेंगे। मुंबई की मजबूती इन तीनों खिलाड़ियों के ऊपर टिकी हुई है।इस अधिकारी ने यह भी कहा कि इस समय, 10 प्रतिशत से भी कम संभावना है कि हार्दिक को MI द्वारा बनाए रखा जाएगा। हां, वह अगले कुछ टी20 विश्व कप मैचों में सभी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन फिर भी संभावना कम है। यदि चार रिटेंशन या 1 RTM है, तो सूर्यकुमार यादव और इशान किशन उस स्लॉट के दावेदार हैं।
हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम के बजट में हार्दिक पांड्या फिट बैठेंगे, तो उन्हें रिलीज के बाद ऑक्शन में फिर से खरीदा जा सकता है। नाथन कूल्टर नाइल के साथ मुंबई ने कुछ ऐसा ही किया था, जब रिलीज के बाद उन्हें वापस शामिल किया गया था।
कुछ खबरें ऐसी भी आई हैं कि श्रेयस अय्यर शायद अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स में नहीं होंगे। लीडरशिप की भूमिका के रूप में ऋषभ पन्त ने इस साल बेहतरीन कार्य किया है। ऐसे में उन्हें ही कप्तान बनाये रखते हुए रिटेन करने की संभावना है।