Ryan Rickelton Scored double century vs Pakistan in Cape Town test : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका ने 600 के करीब रन बना दिए हैं। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में अब काफी पीछे हो गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को इस पोजिशन में लाने का श्रेय रेयान रिकेल्टन को जाता है जिन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने केपटाउन टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। रेयान रिकेल्टन ने बेहतरीन पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया। रिकेल्टन के अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा और काइले वेरेना ने भी शतकीय पारियां खेलीं।
रेयान रिकेल्टन ने 17 साल बाद किया बड़ा कारनामा
रेयान रिकेल्टन ने 343 गेंद पर 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 259 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। रिकेल्टन 2008 के बाद सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 266 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और पिछले 17 साल में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ 238 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ओवरऑल यह 19वां दोहरा शतक है और साल 2025 की पहली डबल सेंचुरी है।
रेयान रिकेल्टन की अगर बात करें तो वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। वो दुनिया भर की कई टी20 लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं। वो अगले सीजन से आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे। रेयान रिकेल्टन को आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। रिकेल्टन इससे पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और अब आईपीएल में भी चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे।