IPL 2024 : 'मुंबई में हार्दिक पांड्या की...'- वानखेड़े स्टेडियम में MI के नए कप्तान के स्वागत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्वाणी

Neeraj
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं (PC: Twitter)
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं (PC: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को लगता है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेंगे, तो वहां फैंस अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए उन्हें और ज्यादा बू करेंगे।

हार्दिक पांड्या इस सीजन में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले पिछले दो सीजन तक वह गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब पांड्या बतौर एमआई के कप्तान के तौर पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे, तो फैंस को उन्हें बू करते हुए देखा गया था। यह सिलसिला पूरे मैच के दौरान चला था। इसकी मुख्य वजह यह थी कि फैंस पांड्या द्वारा गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी को छोड़ने के फैसले से खुश नहीं थे।

इस बीच पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने बातचीत के दौरान भविष्यवाणी करते हुए बताया कि पांड्या जब वानखेड़े स्टेडियम में टॉस के लिए उतरेंगे, तो वहां का माहौल प्रतिकूल होगा।तिवारी ने कहा,

आपको यह देखना होगा कि यहां मुंबई में उसका स्वागत कैसे किया जाता है। मुझे लगता है कि यहां उनको थोड़ा अधिक बू किया जायेगा, क्योंकि एक प्रशंसक के रूप में, मुंबई या रोहित शर्मा के प्रशंसक के रूप में, किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कप्तानी हार्दिक को दी जाएगी।

"रोहित शर्मा द्वारा मुंबई इंडियंस को पांच टाइटल जिताने के बावजूद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है"- मनोज तिवारी

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रह चुके मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मुंबई के लिए आईपीएल के पांच ख़िताब जीतने के बावजूद रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटा दिया गया। यही बात एमआई के फैंस को पसंद नहीं आ रही है और पांड्या के खिलाफ वह इस तरीके से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

हालांकि हार्दिक इस स्थिति से जिस तरह निपटे उससे तिवारी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

‘मैं हाल ही में टेलीविजन के माध्यम से जो कुछ भी देख रहा हूं, हूटिंग के बावजूद उन्होंने धैर्य बनाए रखा, वह नर्वस नहीं हुए जो अच्छे स्वभाव की निशानी है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now