Ryan Rickelton visited Taj Mahal: भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश जाने की इच्छा जताई है, माहौल को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल स्थगित करने का फैसला सुनाया। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एक विदेशी खिलाड़ी भारत घूम रहा है, तनाव की स्थिति में भी उसने अपने देश जाने के बजाय भारत घूमने का फैसला किया। खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी तस्वीरें शेयर की हैं।
ताजमहल घूमने पहुंचे रयान रिकेल्टन
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित होने के बाद मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रियान रिकेल्टन आगरा के ताजमहल में घूमते नजर आए हैं। रिकेल्टन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजमहल के अलावा रिकेल्टन आगरा फोर्ट भी घूमते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। बता दें कि रिकेल्टन पहली बार आईपीएल खेलने के लिए भारत आए हैं और उनके लिए ये सीजन अभी तक काफी शानदार रहा।
बता दें कि मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रयान रिकेल्टन ने आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं और इस सभी मैचों में को खेलने का मौका मिला है। लगभग सभी मुकाबलों में रियान रिकेल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक भी जड़े। 28 साल के रियान रिकल्टन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।
रयान रिकेल्टन की लव लाइफ की बात करें तो उस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। रिकेल्टन अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादातर निजी रखना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह वर्तमान में जेमी क्रोनेनबर्ग के साथ रिश्ते में हैं।