आईपीएल के 12वें सीजन के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और सभी टीमें इसे तैयारी कर रही हैं और अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। इस बीच तीन बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस भी काफी अच्छे से अभ्यास कर रही है और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवराज सिंह को मैच विनर बताया और साफ किया कि इस साल वो खुद ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और जहीर खान ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां रोहित ने कहा,
टीम को जहां जरूरत होगी मैं वहां पर खेलूंगा। इसके अलावा मैं यह साफ करना चाहूंगा कि इस सीजन मैं सभी मुकाबलों में ओपनिंग करूंगा, क्योंकि मैं भारत के लिए ओपनिंग ही करता हूं और मैंने इसी स्थान पर खेलते हुए सफलता हासिल की है। इसके अलावा इस सीजन में हमारे मध्यक्रम में काफी अनुभव हैं।"
आपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग नहीं करते हैं और ज्यादातर समय में मध्यक्रम में ही खेलते हुए नजर आए। हालांकि इस बार वो सलामी बल्लेबाज की ही जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही में रोहित ने यह भी कहा कि उन्हें आराम की जरूरत लगेगी, तो बाहर भी बैठेंगे। इसके बाद युवराज सिंह को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर रोहित ने कहा,
युवराज सिंह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। वो कई सालों से अपनी टीम को मैच जिता रहे हैं। वो हाल के समय में घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं, जिससे वो आईपीएल में अपनी छाप छोड़ पाए। हालांकि मैं अभी यह नहीं कह सकता कि कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेलेगाा।
रोहित के अलावा युवराज को लेकर जहीर खान ने कहा कि हमें मध्यक्रम में अनुभव बल्लेबाज की जरूरत थी, जिसके लिए हमने युवराज को खरीदा। युवी से अच्छा यह काम कोई और नहीं कर सकता। हमने उन्हें नेट्स में देखा है, वो अच्छे लग रहे हैं और इस सीजन में उनकी नजर अच्छा प्रदर्शन करने के ऊपर हैं। निश्चित ही यह मुंबई इंडियंस और युवराज सिंह के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है।
मुंबई इंडियंस इस साल अपना पहला मुकाबला 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई में ही खेलेंगे और हर किसी की नजर उस मैच में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के ऊपर ही होने वाली हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।