Mumbai Indians Playing-11 vs CSK First Match IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें एडिशन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं, लेकिन इसी बीच मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका लगा है। जहां उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या तो पहले मैच से दूर रहेंगे ही अब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।
मुंबई इंडियंस को अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से करनी है। इस मैच के लिए टीम के साथ हार्दिक और बुमराह नहीं होंगे। ऐसे में प्लेइंग-11 कैसी होगी और टीम की कप्तानी कौन करेगा? ये बड़े सवाल हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में दिखाते हैं, पहले मैच में CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 कैसी रहेगी।
ओपनर - रोहित शर्मा और विल जैक्स
मुंबई पलटन की टीम में इस बार ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा का नाम तो फिक्स होगा। लेकिन उनके पार्टनर के रूप में दूसरा नाम विल जैक्स का आगे माना जा सकता है। वैसे रेयान रिकेलटन भी एक खिलाड़ी हैं। लेकिन जैक्स उनसे बेहतर हैं। ऐसे में रोहित का ये इंग्लिश खिलाड़ी साथ दे सकता है।
मिडिल ऑर्डर- तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज
मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या के पहले मैच में ना खेलने की वजह से टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है। सूर्या टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी करेंगे। इसके अलावा मुंबई के पास मध्यक्रम में तिलक वर्मा और विकेटकीपर के रूप में रॉबिन मिंज को शामिल किया जा सकता है।
ऑलराउंडर- नमन धीर, मिचेल सैंटनर
कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में नमन धीर और मिचेल सैंटनर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि ये दोनों ही हार्दिक जैसे खतरनाक ऑलराउंडर तो नहीं हैं, लेकिन कहीं ना कहीं इन दोनों पर ही हार्दिक की कमी को पूरा करने का जिम्मा होगा।
गेंदबाज- दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, लिजाड विलियम्स
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बड़ी कमी खल सकती है। पहले मैच में गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो इसमें कर्ण शर्मा स्पिन गेंदबाज के रूप में हो सकते हैं। तो वहीं तेज गेंदबाजी अटैक में दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और लिजाड विलियम्स का नाम शामिल हो सकता है। ये गेंदबाज टीम की नैया पहले मैच में पार लगाने के लिए उतरेंगे। इसके अलावा मुजीब उर रहमान को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो विल जैक्स की जगह ले सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की पहले मैच की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर)