मुंबई इंडियंस की स्टार को मिला ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से किया था कमाल 

WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

Amelia Kerr wins Rachael Heyhoe Flint Trophy: क्रिकेट कैलेंडर से साल 2024 के खत्म हुए करीब एक महीना होने वाला है और इसी बीच आईसीसी की तरफ से पिछले साल के बेहतरीन खिलाड़ियों को सेलेक्शन जारी है। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की घोषणा हो रही है। जिसमें आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार न्यूजीलैंड की स्टार महिला खिलाड़ी अमेलिया केर को मिला है।

Ad

अमेलिया केर ने जीता आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

न्यूजीलैंड की इस स्टार महिला खिलाड़ी को पिछले साल के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए ये अवॉर्ड मिला है। अमेलिया केर ने इस पुरस्कार के लिए नोमिनेट हुए लॉरा वोल्वार्ट, चमारी अट्टापट्टू और एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद वो रिचल हेहो फ्लिंट पुरस्कार की विजेता घोषित की गई हैं।

Ad

न्यूजीलैंड को महिला टी20वर्ल्ड कप जिताने में रहा अहम योगदान

इसी कीवी महिला खिलाड़ी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने शानदार प्रदर्शन के बूते जीता है। अमेलिया केर ने 2024 में तीनों ही फॉर्मेट में कमाल किया है। उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देने के अलावा गेंदबाजी से भी विकेट टेकर की भूमिका को अदा किया है। अमेलिया केर के पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 9 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 264 रन निकले तो वहीं गेंदबाजी से 14 विकेट अपने नाम किए।

इसके अलावा उन्होंने 2024 में 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। केर ने इस दौरान करीब 25 की औसत से 387 रन बनाए। साथ ही 29 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप में मेली केर का बहुत बड़ा योगदान रहा। जहां उन्होंने 135 रन बनाए और 15 विकेट झटके। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया।

वहीं फाइनल में अमेलिया केर ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 38 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही पूरे वर्ल्ड कप में जबरदस्त योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications