Smriti Mandhana becomes ICC Women’s ODI Cricketer of the Year for 2024: आईसीसी ने सोमवार को सबसे पहले मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया और अब विमेंस कैटेगरी में भी विनर का नाम घोषित कर दिया है। साल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। मंधाना ने पिछले साल अपने बल्ले से खूब धूम मचाई थी और अब आईसीसी ने भी उनके प्रदर्शन को सराहा है। इस स्टार ओपनर ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों को पछाड़ा है, जिन्हें इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
साल 2024 में स्मृति मंधाना वनडे में रहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
स्मृति मंधाना ने पिछले साल 13 वनडे मैच खेले और इस दौरान कई जबरदस्त पारियां उनके बल्ले से आईं। मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल में करियर के नए मानक स्थापित किए, उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में पहले से कहीं अधिक रन बनाए। मंधाना ने साल 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाए। वहीं इसके बाद, लॉरा वोल्वार्ट (697), टैमी ब्यूमोंट (554) और हेली मैथ्यूज (469) लिस्ट में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज रहीं। मंधाना ने अपने रन 57.46 की जबरदस्त औसत से बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रहा।
स्मृति मंधाना के साथ विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट शामिल थीं लेकिन मंधाना इन सभी पर भारी पड़ गईं।
दूसरी बार जीता ICC विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड
स्मृति मंधाना के लिए यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का नाम किया हो। इससे पहले उन्होंने 2018 में भी इस अवार्ड को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। उस साल भी मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं थी। बाएं हाथ की ओपनर ने 12 मैचों की 12 पारियों में 66.90 की औसत से 669 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 91.02 का रहा था। वहीं मंधाना ने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे।