Azmatullah Omarzai becomes ICC Men's ODI Cricketer of the Year: आईसीसी अवार्ड के विजेताओं की घोषणा का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार (27 जनवरी) को साल 2024 के लिए मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान कर दिया गया है। इस बार आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को विनर के रूप में चुना है। इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से अपने प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई थी और अब आईसीसी ने भी उनके शानदार प्रदर्शन को अवार्ड देकर सराहा है।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar