ICC Mens and Womens ODI Cricketer of the Year Nominess: आईसीसी ने रविवार को मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने की रेस में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया, जिसमें श्रीलंका के दो प्लेयर्स चुने गए हैं। वहीं, महिला क्रिकेट में भी कुल 4 प्लेयर्स चुनी गई हैं, इसमें भारत की ओर से स्मृति मंधाना का नाम सामने आया है।
वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई और शरफेन रदरफोर्ड में से कोई एक इस बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल होगा। इनके प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो हसरंगा ने इस साल 15.61 की औसत से 26 विकेट हासिल किए। वहीं, उन्होंने बल्लेबाजी में 87 रन का योगदान दिया। साल की शुरुआत में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 7 विकेट हासिल करके तहलका मचा दिया था।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई के लिए ये साल काफी अच्छा गुजरा। उन्होंने 12 पारियों में 417 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 52 से ऊपर का रहा। वहीं, गेंदबाजी में ओमरजई सफलताएं भी अर्जित की। श्रीलंका के खिलाफ खेली 149* रन की पारी बेहद खास रही।
श्रीलंका के 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 17 पारियों में 53 की औसत से 742 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर काबिज हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। शरफेन रदरफोर्ड ने इस बात को सही साबित किया। उन्होंने 9 मैचों में 106.25 की औसत से 425 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक सेंचुरी और 4 फिफ्टी आईं।
वूमेंस कैटेगरी में स्मृति मंधना जीत सकती हैं ये अवॉर्ड
महिला क्रिकेट में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड जीत के दावेदारों में स्मृति मंधाना के अलावा ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट और चमारी अट्टापट्टू शामिल हैं। इन चारों प्लेयर्स का इस साल प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। 2024 में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मंधाना सबसे आगे रहीं। उन्होंने 12 पारियों में 743 रन बनाए।
चमारी अट्टापट्टू ने 9 पारियों में 458 रन बनाए और गेंदबाजी में 9 विकेट हासिल किए। सदरलैंड ने पारियों में 369 रन बनाए और गेंदबाजी में 13 बल्लेबाजों का शिकार किया। लॉरा वोल्वार्ट 12 पारियों में 697 रन बनाने में कामयाब रहीं।