4 महिला खिलाड़ी जिन्हें T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किया गया नॉमिनेट, किसी भी भारतीय प्लेयर को नहीं मिली जगह

Sri Lanka v India - 2024 Women
Sri Lanka v India - 2024 Women's T20 Asia Cup: Final - Source: Getty

ICC Women's T20I Cricketer of the Year List Announced: 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी बचे हैं। इस साल टी20 इंटरनेशनल में कई महिला खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिला। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम बनी। इसी बीच रविवार को आईसीसी ने इस साल वूमेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने की रेस में शामिल प्लेयर्स के नामों की घोषणा की। आइए जानते हैं कि कौन सी चार प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं।

Ad

4. चमारी अट्टापट्टू

श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू इस साल बल्ले और गेंद के साथ खूब धमाल मचाया। उन्होंने 21 मैचों में 40 की औसत से 720 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे। गेंदबाजी में उन्होंने 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने इस साल श्रीलंका को महिला एशिया कप का विजेता बनाने में सबसे अहम रोल अदा किया था।

3. अमेलिया केर

न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर अमेलिया केर इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। अमेलिया ने इस साल न्यूजीलैंड को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 18 मैचों में 24.18 की औसत से 387 रन बनाए और गेंदबाजी में 29 विकेट झटके। अमेलिया ने इस साल का अपना सबसे यादगार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किया था।

2. लॉरा वोल्वार्ट

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट के लिए भी ये साल किसी बेहतरीन सपने से कम नहीं रहा। उनका बल्ला जमकर गरजा। वोल्वार्ट ने 19 मुकाबलों में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले। वोल्वार्ट ने इस साल की अपनी यादगार पारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेली थी।

1. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट

इस लिस्ट में शामिल चौथी खिलाड़ी आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट हैं। प्रेंडरगैस्ट ने पूरे साल बल्ले और गेंद से धमाका किया। उन्होंने 18 मैचों में 544 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 36 से ऊपर का रहा और सर्वाधिक स्कोर 80 रन रहा। वहीं, 22 वर्षीय इस युवा ऑलराउंडर ने 12.9 की औसत से 21 विकेट भी झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications