'जब तुम छक्के मारोगे...'- MI का स्टार बल्लेबाज छोड़ना चाहता था क्रिकेट; पिता ने इस तरह किया था प्रेरित

Photo Credit: Naman Dhir Instagrqam
Photo Credit: Naman Dhir Instagrqam

Naman Dhir Inspireing Story: IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक रूपये तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को खरीदने के लिए खर्च किए। वहीं, नमन धीर जैसे युवा बल्लेबाज भी अच्छी-खासी रकम हासिल करने में सफल हुए। वह आईपीएल के पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि 2022 में नमन धीर ने क्रिकेट छोड़कर कनाडा में शिफ्ट होने का पूरा प्लान बना लिया था। इस बात का खुलासा उनके पिता नरेश धीर ने किया है।

दरअसल, अंडर-16 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद नमन को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे। करियर को बर्बाद होते देखकर नमन काफी निराश हो चुके थे और उन्होंने कनाडा शिफ्ट होने का मन बना लिया था।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नमन ने बताया, 'पंजाब का आधा हिस्सा कनाडा जाना चाहता है और मैं भी उनमें से एक था। 2022 की शुरुआत में मैंने क्रिकेट को लगभग छोड़ दिया था। मेरी बहन कनाडा के एडमोंटन में रहती है और मैं वहां जाने की योजना बना रहा था। मेरे पिता ने कहा कि खुद को एक साल का समय दो। मैंने ऐसा किया और दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। कुछ समय बाद मुंबई इंडियंस ने मुझे चुना।'

पिता ने बढ़ाया था नमन धीर का हौसला

नमन के पिता नरेश ने उन्हें क्रिकेट से जुड़े रहने का सही फैसला लेने में मदद की। उन्होंने उस समय को याद करते हुए बताया कि जब मैं उसके (नमन) स्कूल जाता था और उसे क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए ले जाता था, तो प्रिंसिपल मैडम कहती थीं, ‘धीर सर आप उसका करियर बर्बाद कर रहे हैं। फरीदकोट से किसी ने पंजाब का प्रतिनिधित्व नहीं किया, भारत की तो बात ही छोड़िए। जब यह ताना आम हो गया, तो मैंने एक दिन नमन से कहा, ‘एक बार जब तुम टीवी पर छक्के मारते हुए आओगे, तो ये ताने तालियों में बदल जाएंगे।'

नमन ने अपने पिता की बात को IPL 2024 में सच करके दिखाया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जिसमें 5 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। अपनी इस पारी की वजह से वह चर्चा में आ गए थे।

नमन ने बताया कि जब IPL 2025 मेगा ऑक्शन चल रहा था, तो उनका दिल जोर-जोर से धड़क रहा था। मुझे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन इतनी बड़ी रकम मिलेगी मैंने नहीं सोचा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications