Mitchell Santner becomes new white ball captain of New Zealand: न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के लिए मेजबानी की और अब उसे इसी महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ घर पर व्हाइट बॉल के मैच खेलने हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड ने बड़ी घोषणा की है और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपने नए पूर्णकालिक कप्तान का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के नए कप्तान के रूप में मिचेल सैंटनर को चुना गया है, जो केन विलियमसन को रिप्लेस करेंगे। विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी से कीवी टीम को इसके लिए विकल्प की तलाश थी, जो अब सैंटनर पर जानकर खत्म हुई।
सैंटनर के पास है 28 मैचों में कप्तानी का अनुभव
न्यूजीलैंड के लिए 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मिचेल सैंटनर ने 243 मैचों में शिरकत की है और इस दौरान उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में ही कप्तानी का जिम्मा भी कुछ मौकों पर उठाया है। उन्होंने कुल 28 व्हाइट बॉल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 4 वनडे और 24 टी20 शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 4 मैचों में 1 जीत और 2 हार दर्ज हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। वहीं, टी20 में 24 मैचों में 13 में जीत और 9 में हार मिली है, जबकि दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है।
कप्तानी मिलने पर मिचेल सैंटनर ने दी प्रतिक्रिया
व्हाइट बॉल फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का पूर्णकालिक कप्तान बनने पर मिचेल सैंटनर ने कहा,
"यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है, जब आप एक युवा बच्चे होते हैं तो सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलना होता था, लेकिन आधिकारिक तौर पर दो प्रारूपों में अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं व्हाइट बॉल के क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में फंसने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है।"
सैंटनर ने आगे टीम में बदलाव के दौर का भी जिक्र किया और कहा,
"जाहिर तौर पर हमारे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के करियर के अंतिम पड़ाव पर होने के कारण टीम में थोड़ा बदलाव हुआ है। मुझे लगता है कि बाकी टीम और युवा खिलाड़ियों के लिए अब चुनौती स्वीकार करना और इस टीम को आगे की सफलता की ओर ले जाना रोमांचक है।"