Michael Clarke scared about Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम मुश्किलों में है क्योंकि जसप्रीत बुमराह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। बुमराह कब तक फिट होंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे इसको लेकर फिलहाल किसी के पास सही अपडेट नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अब बुमराह को लेकर चिंता व्यक्त की है। क्लार्क ने कहा है कि बुमराह की फिटनेस उनके खुद के लिए जितनी बड़ी समस्या है उससे कहीं अधिक यह MI के लिए समस्या बन सकती है।
बुमराह की अनुपस्थिति में माइकल क्लार्क ने MI के टाइटल के लिए दावेदारी पेश करने को लेकर चिंता व्यक्त की है और उनका मानना है की टीम के लिए यह काफी कठिन हो जाएगा।
उन्होंने कहा, मैं बुमराह को लेकर काफी चिंतित हूं। उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेली है। वह टूर्नामेंट की शुरुआत से नहीं जुड़ रहे हैं तो पहले गेम में निश्चित तौर पर वह अपने बेस्ट पर नहीं होंगे। मैं जानता हूं कि वह खतरनाक गेंदबाज हैं और पांच विकेट ले सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वह बेहतर होते जाएंगे। मुझे नहीं पता। अगर बुमराह नहीं होंगे तो मुंबई के लिए काफी कठिनाई होने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने आखिरी बार कोई क्रिकेट मैच खेला था। इसके बाद से वह लगातार बाहर चल रहे हैं और उन्हें आखिरी बार मैदान पर उतरे दो महीने से अधिक का समय हो चुका है। पीठ की चोट के कारण उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है। एक बार पहले वह स्ट्रेस फ्रैक्टर का सामना कर चुके हैं जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा था। बुमराह को अब फिर से पीठ के निचले हिस्से में ही चोट लगी है। बुमराह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगातार रिहैब से गुजर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी वापसी की तारीख तय नहीं हो सकी है। बुमराह के शुरुआती कुछ मैच मिस करने की बात तो स्पष्ट हो चुकी है, लेकिन वह कुल कितने मैच मिस करने वाले हैं ये किसी को नहीं पता है।