आईपीएल के दौरान टीमों के बीच मैदान पर खूब प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है। मगर ट्विटर पर भी ये टीमें एक दूसरे की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अब जबकि आईपीएल शुरू होने में काफी वक्त बाकी है, तब भी आईपीएल टीमें आपस में भिड़ने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को ट्विटर पर देखने को मिला।हुआ यूं कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। मुंबई इंडियंस ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ' इस से बेहतर हरफनमौला खिलाड़ियों की तिकड़ी ढूंढिए , हम इंतज़ार करेंगे।' Find a better allrounder trio. We will wait ⏳😏 #CricketMeriJaan @hardikpandya7 @KieronPollard55 @krunalpandya24 https://t.co/wBnnKrVdF9— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2018 इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट पर तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में राशिद खान , मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ ' इंतज़ार खत्म हुआ ' भी लिखा।The wait is over! 😉 pic.twitter.com/MM5nzuuJDt— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 13, 2018मगर तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में भी हार मानने के मूड में नहीं थी। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्वीट के शानदार जवाब देकर एक बार फिर से मुकाबले में वापसी की। मुंबई इंडियंस ने अपनी तीन ट्रॉफियों की फ़ोटो शेयर कर हैदराबाद से कहा ' इंतज़ार जारी रहेगा। ' मुंबई इंडियंस के इस जवाब पर हार्दिक पांड्या समेत अन्य यूजर्स ने हैदराबाद पर चुटकी ली।The wait goes on...🏆🏆🏆 pic.twitter.com/uDeM0WImIt— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2018हार्दिक पांड्या ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ' ठग जीवन। '😂😂😂😂😂 thug life https://t.co/vldpUVh4sa— hardik pandya (@hardikpandya7) November 13, 2018वहीं अंत मे चेन्नई सुपर किंग्स भी इस लड़ाई में कूद पड़ी और इस ट्वीट का जबरदस्त जवाब देकर सबको चुप करा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिल में लिखा ' मूंडरू मुगम ।' जिसके मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी अकेले ही वह ऑलराउंडर की तिकड़ी हैं और किसी की जरुरत ही नहीं।Moondru Mugam 🦁🦁🦁#Thala #WhistlePodu 💛 pic.twitter.com/0thaMqeIE1— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 13, 2018जरा हटके' सेक्शन की खब6रों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें