आईपीएल के दौरान टीमों के बीच मैदान पर खूब प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है। मगर ट्विटर पर भी ये टीमें एक दूसरे की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अब जबकि आईपीएल शुरू होने में काफी वक्त बाकी है, तब भी आईपीएल टीमें आपस में भिड़ने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को ट्विटर पर देखने को मिला।
हुआ यूं कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। मुंबई इंडियंस ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ' इस से बेहतर हरफनमौला खिलाड़ियों की तिकड़ी ढूंढिए , हम इंतज़ार करेंगे।'
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट पर तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में राशिद खान , मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ ' इंतज़ार खत्म हुआ ' भी लिखा।
मगर तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में भी हार मानने के मूड में नहीं थी। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्वीट के शानदार जवाब देकर एक बार फिर से मुकाबले में वापसी की। मुंबई इंडियंस ने अपनी तीन ट्रॉफियों की फ़ोटो शेयर कर हैदराबाद से कहा ' इंतज़ार जारी रहेगा। ' मुंबई इंडियंस के इस जवाब पर हार्दिक पांड्या समेत अन्य यूजर्स ने हैदराबाद पर चुटकी ली।
हार्दिक पांड्या ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ' ठग जीवन। '
वहीं अंत मे चेन्नई सुपर किंग्स भी इस लड़ाई में कूद पड़ी और इस ट्वीट का जबरदस्त जवाब देकर सबको चुप करा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिल में लिखा ' मूंडरू मुगम ।' जिसके मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी अकेले ही वह ऑलराउंडर की तिकड़ी हैं और किसी की जरुरत ही नहीं।
जरा हटके' सेक्शन की खब6रों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें