आईपीएल-9 के प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पायी मुंबई इंडियंस की टीम ने भारतीय टीम के अगस्त में वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद यूएस दौरे पर जाने का निर्णय किया है। गुजरात लायन्स से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हुई मुंबई इंडियंस का ये सीज़न काफ़ी उतार चढ़ाव भरा रहा। इंडियन एक्सप्रेस को बताते हुए बीसीसीआई ने कहा कि इस दौरे के बारे में उन्हें अभी ज़्यादा ख़बर तो नहीं दी गई है पर इस बारे में उन्हें जल्द ही विस्तार में बताया जाएगा। पिछले चार साल से चल रहे इस प्लान पर आख़िरकार बीसीसीआई वर्किंग समिति ने ये एलान किया है कि आईपीएल की टीमें अब उन टीमों से फ्रेंडली मैच खेल सकती हैं जो आईसीसी और उसके संबंधी देशों के अंदर आती हैं। इसको आयोजित करने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि वो आईपीएल को दुनिया भर में मौजूद उसके समर्थकों तक पहुंचा सके। चैम्पियन्स लीग टी-20 के रद्द होने की वजह से सारी टीमें तो अभी इस दौरे के लिए आगे नहीं आई है पर मुंबई इंडियंस ने इसमें रूचि दिखाते हुए हिस्सा लिया है। अगस्त –सितंबर में होने वाली इस सीरीज़ में मुंबई ही पहली टीम है जो भाग ले रही है। बीसीसीआई के आदेश पर संबंधी देशों से तीन मैचों की सीरीज़ खेलने का निर्देश मिला है। आईपीएल ने पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है जो अब भारत के बाहर भी काफी लोकप्रिय हो गई है। बीसीसीआई ने और भी सारी टीमों के बारे में ये कहा कि सभी टीमें इसमें बढ़कर हिस्सा ले सकती हैं और उससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। अब ऐसे में देखना ये है कि मुंबई इंडियंस के बाद कौनसी टीम इसमें हिस्सा लेने आगे आती है जो कि अभी तक एक राज़ बना हुआ है।