आईपीएल (IPL) का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में मुंबई की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन केकेआर ने आरसीबी को हरा दिया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि केकेआर की टीम के हौसले निश्चित रूप से बुलंद होंगे। मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है।
मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम की बैटिंग चिंता का विषय कही जा सकती है और वहां से रन आने से ही टीम का स्कोर बेहतर स्थिति में जा सकता है। दूसरी तरफ केकेआर के लिए पिछले मैच में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया था। शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में उनके लिए वरुण चक्रवर्ती इस बार भी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नहीं खेले थे। सवाल वही है कि क्या दोनों इस बार खेलेंगे? टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दोनों को अच्छी स्थिति में बताया है, ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर संशय बना हुआ है। रोहित के आने से टीम की मजबूती और ज्यादा बढ़ जाती है।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा/ अनमोलप्रीत सिंह, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या/सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, लोकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
पिच और मौसम की जानकारी
अबुधाबी की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलने के आसार हैं। हालांकि बल्लेबाजी के लिए भी पिच अच्छी रहेगी। स्पिनरों की भूमिका बीच के ओवरों में अहम हो सकती है, पूरी तरह से टर्निंग विकेट नहीं होगी। पहले बैटिंग करते हुए 170 का स्कोर आदर्श माना जा सकता है। मौसम की बात करें, तो तापमान 30 से लेकर 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।