आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 24वां मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। डबल हेडर का यह पहला मैच और दोपहर में शुरू होगा। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस बार उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। पिछली बार की तरह टीम का खेल दिखाई नहीं दिया है और पांच में से तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों की चोट और कुछ खिलाड़ियों के चले जाने के बाद भी पांच मैचों में से दो बार जीत हासिल की है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि दोनों टीमों का प्रदर्शन समान ही रहा है। मुंबई की लम्बी बल्लेबाजी लाइन अप अब तक टीम के कोई काम नहीं आई है। ओपनिंग स्लॉट में डी कॉक से लेकर मध्यक्रम तकज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ भी समस्या कुछ इस तरह की रही है। दोनों टीमें अपनी इस गलती को सुधार कर मैच में बेहतर खेल दिखाने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दूबे, रियान पराग, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली की पिच पर घास रहने की संभावना है जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। इसके अलावा स्पिनरों की भूमिका भी अहम रहने की संभावना है। बल्लेबाजों के लिए राहत की बात इसलिए है क्योंकि वहां बाउंड्री छोटी है इसलिए शॉट लगाना आसान रहेगा। मौसम में गर्मी रहेगी लेकिन बारिश या आंधी की संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।