मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद IPL के नौवें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

आईपीएल के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। मुंबई ने एक मैच जीता है और हैदराबाद को अपने दोनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद की टीम मुकाबला जीतकर अपने दो अंक तालिका में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी। पहला मैच आरसीबी से हारने के बाद मुंबई ने अगले मैच में केकेआर को कम स्कोर के बाद भी हरा दिया था। कुछ ऐसा ही आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ किया था।

टूर्नामेंट में वापसी करते हुए जीत की राह पर लौटने का प्रयास हैदराबाद की टीम जरुर करेगी। मध्यक्रम में बल्लेबाजी हैदराबाद के लिए अहम समस्या रही है। दूसरी तरफ मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड के बल्लों पर गेंद नहीं आ रही हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी बड़े हिट मारते हुए पुरानी यादें ताजा कराने का प्रयास करेंगे। दोनों टीमों ने अब तक 16 मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं और 8-8 में जीत हासिल की है।

संभावित एकादश

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, मार्को येनसन।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई की पिच में धीमापन देखा गया है। शुरुआती मैच के बाद चेन्नई में पुरानी गेंद के साथ रन बनाना मुश्किल हुआ है और यह पिछले दो मैचों में देखा गया है। इस बार भी कुछ उसी तरह की पिच नजर आ सकती है। 160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण स्कोर कहा जा सकता है। मौसम में नमी ज्यादा रहेगी लेकिन बारिश की आशंका नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment