भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से बेंगलुरु में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी संयोजन में अचानक परिवर्तन करना पड़ा। रेगुलर ओपनर मुरली विजय की जगह लम्बे समय बाद टीम में जगह बनाने वाले चेन्नई के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को शामिल किया गया। विजय को पुणे टेस्ट के दौरान कंधे में कुछ समस्या थी और इसी के चलते उन्हें बेंगलुरु टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा। टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने यह बताया कि पुणे टेस्ट में कंधे में परेशानी होने के कारण विजय की जगह यहां अभिनव को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर जयंत यादव की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को शामिल किया गया। उल्लेखनीय है कि मुरली विजय का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहता है। इस टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में उनके नाम चार शतक दर्ज हैं। हालांकि पुणे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम दोनों पारियों में बेहद मामूली स्कोर पर सिमट गई थी लेकिन बेंगलुरु टेस्ट से मुरली का टीम से हटना किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा सकता। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया को वापसी कर बराबरी पर आने के लिए उनका न होना जरुर अखरने वाली बात होगी। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए अहम् साबित हो सकता है क्योंकि चौथे और पांचवें दिन बेंगलुरु की पिच पर गेंद घूमती है और चौथी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम पिछड़ी हुई है, ऐसे में दूसरा टेस्ट उनके लिए बेहद महत्व रखता है। मेहमान टीम पिछले टेस्ट में जीत दर्ज करने वाले 11 खिलाड़ियों के साथ ही बेंगलुरु टेस्ट में मैदान पर उतरी है। विजय का टीम में नहीं होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।