India Women vs Bangladesh Women Semi Final: श्रीलंका के दांबुला में खेला जा रहा महिला एशिया कप 2024 अपने नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है और 26 जुलाई को टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल काफी जोरदार होने वाला है, क्योंकि इसमें भारतीय टीम एक्शन में नजर आएगी और उसका सामना बांग्लादेश से होना है। टीम इंडिया ने ग्रुप ए और बांग्लादेश ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में शानदार खेल दिखाया और अपने सभी विरोधियों को मात दी, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। इस तरह टीम ने 3 मैच में 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था। दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने हार के शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतकर अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। ऐसे में दोनों ही टीम काफी अच्छी लय में लग रही हैं।
हालांकि, मुकाबले में टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी कहा जा सकता है लेकिन बांग्लादेश के पास भी कुछ ऐसी खिलाड़ी हैं, जो हरमनप्रीत कौर की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. नाहिदा अख्तर
बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को टी20 फॉर्मेट में काफी चतुर गेंदबाज माना जाता है। नाहिदा ने इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के विकेट लेने के साथ-साथ रन खर्च करने में भी काफी कंजूसी दिखाई है। उन्होंने अभी तक 86 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट हासिल किए हैं और 100 विकेट के आंकड़े से सिर्फ एक कदम दूर हैं। मौजूदा एशिया कप में भी उनकी गेंदबाजी शानदार रही है और उनके नाम 3 मैच में 5 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.25 की रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ भी नाहिदा की गेंदबाजी काफी अहम रहेगी और भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलें आ सकती हैं।
2. निगार सुल्ताना
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना शानदार फॉर्म में चल रही हैं और अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 2 पारियों में 110 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। निगार के ऊपर बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है और वह जरूर अपनी शानदार फॉर्म का फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकती हैं।
1. मुर्शिदा खातून
मौजूदा एशिया कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर मुर्शिदा खातून के बल्ले से आए हैं। मुर्शिदा काफी अच्छी फॉर्म में हैं और 2 पारियों में 130 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं। उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ 80 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ भी मुर्शिदा का बल्ला चल सकता है और वह अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं।