आईपीएल नीलामी में 13 बार अनसोल्ड रहने के बाद मुशफिकुर रहीम ने इस बार नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

मुशफिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL 2021 Auction) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। मुशफिकुर रहीम आईपीएल के पहले सीजन से ही हर ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन अब तक के 13 सालों के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। आखिरकार इस सीजन की नीलामी के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने का फैसला नहीं किया।

Ad

मुशफिकुर रहीम के अकाउंट को हैंडल करने वाली कंपनी NIBCO ने शनिवार को न्यू एज से खास बातचीत में इसको लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुशफिकुर रहीम इस सीजन आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। NIBCO के एक अफिशियल ने कहा,

मुशफिकुर रहीम के लिए हमने इस बार आईपीएल नीलामी में कोई सबमिशन नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे

मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी हैं

आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के एक लीजेंडरी खिलाड़ी हैं। वो कई सालों से टीम का हिस्सा हैं और बांग्लादेश की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में बांग्लादेश के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

आईपीएल नीलामी की अगर बात करें तो 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें भारतीय टीम के 21 खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन 1097 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं है जिन्होंने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है।

अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले प्लेयर्स की बात करें तो इसमें कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रखी है। ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौंकाने वाले नाम शामिल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications