IPL Auction 2021: अंतिम समय में मुशफिकुर रहीम का नाम शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में शामिल

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का नाम 2021 की आईपीएल (IPL) नीलामी सूची में जोड़ा गया है। यह थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि पंजीकरण के समय उन्होंने आईपीएल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था लेकिन अब विकेटकीपरों की लिस्ट में 1 करोड़ बेस प्राइस के साथ मुशफिकुर रहीम का नाम शामिल कर लिया गया है।

मुशफिकुर रहीम का अकाउंट हैंडल करने वाली कम्पनी NIBCO ने मुशफिकुर रहीम का नाम पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं होने की पुष्टि की थी। अब अचानक मुशफिकुर रहीम का नाम अंतिम पलों में जोड़ा गया है। पिछले कुछ सीजन रहीम आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड ही रहे हैं।

मुशफिकुर रहीम विकेटकीपरों की लिस्ट में

एक करोड़ रूपये बेस प्राइस के साथ रहीम को विकेटकीपरों की लिस्ट में रखा गया है जिसमें मैथ्यू वेड, सैम बिलिंग्स, एलेक्स कैरी, ग्लेन फिलिप्स, कुसल जेनिथ परेरा जैसे नाम पहले से शामिल है। बिलिंग्स की बेस प्राइस दो करोड़ रूपये और कैरी की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रूपये है।

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज केदार जाधव आईपीएल में कुछ करोडों की कमाई कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे हैं। आईपीएल 2021 के लिए नीलामी गुरुवार को दोपहर 3 बजे से चेन्नई में होगी।

ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट और जेसन रॉय सहित कई विदेशियों ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये ही रखा है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इस बार कितने दिग्गजों के लिए बड़ी बोली लगाई जाती है और कौन से नामों को खरीददार नहीं मिलेगा।

आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया के लिए आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर लाइव आकर नीलामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma