Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में भी पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्हें फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी और इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए।
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 274 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 57 रन देकर 3 विकेट लिए।
मुशफिकुर रहीम को फील्डिंग करते वक्त लगी चोट
हालांकि बांग्लादेश के लिए बुरी खबर तब आई जब मुशफिकुर रहीम फील्डिंग करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए। वो पाकिस्तान की पारी के 53वें ओवर के दौरान मिड ऑफ पर डाइव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अभी तक उनको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है। हालांकि अगर मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो फिर बांग्लादेश के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके थे और अब मुशफिकुर रहीम भी चोटिल हो गए हैं।
मुशफिकुर ने पहले टेस्ट मैच में बनाए थे 191 रन
पाकिस्तान को पहला टेस्ट मैच जिताने में रहीम का काफी अहम योगदान रहा था। मुशफिकुर ने 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान रहीम ने 22 चौके और एक शानदार छक्का लगाया था। रहीम का ये पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि मुशफिकुर जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।