दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर; सामने आई बड़ी वजह, टीम को लगा तगड़ा झटका 

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

Mushfiqur Rahim ruled out of West Indies Tests: बांग्लादेश का प्रदर्शन टेस्ट में कुछ नहीं रहा है और पिछले चार मैचों में उसे लगातार हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान बांग्लादेश को दो मैच अपने घर पर ही गंवाने पड़े, जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त दी। अब बांग्लादेश को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां दो टेस्ट और तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेले जाने हैं। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और इससे पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम दोनों ही मैच से बाहर हो गए हैं। रहीम के बाहर होने से बांग्लादेश को निश्चित रूप से बल्लेबाजी में उनकी भरपाई करने में काफी मुश्किल आएगी।

उंगली की चोट के कारण हुए बाहर

मुशफिकुर रहीम को अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे की चोट से जूझना पड़ा था और फिर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उंगली में चोट लग गई। उनकी हालिया चोट ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया। उनके बाहर होने से 16 साल में पहला ऐसा मौका होगा, जब बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगी। शाकिब ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था और घरेलू सरजमीं पर फेयरवेल टेस्ट खेलनी की इच्छा जताई थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं तमीम ने भी एक साल से टेस्ट मैच नहीं खेला है।

बांग्लादेश ने किए कुछ अहम बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने खालिद अहमद और नईम हसन को ड्रॉप कर दिया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की वापसी हुई है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले थे। वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से नजमुल होसैन शान्तो ही उठाएंगे, जिन्होंने हाल ही में इस पद को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

बांग्लादेश को वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से नॉर्थ साउंड से करनी है, जहां पहला टेस्ट होना है। वहीं दूसरा टेस्ट 30 नवंबर से किंग्स्टन में होना है। इसके बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होगा। टी20 सीरीज 16 से 20 दिसंबर के बीच होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications