'कप्तान बनने के बाद मेरे प्रदर्शन में और सुधार आया है'

England v Pakistan - Third Vitality International T20
England v Pakistan - Third Vitality International T20

बाबर आजम ने इन बातों को खारिज कर दिया है कि तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी करना उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन को प्रभावित कर रहा है। बाबर को पिछले साल नवंबर में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने चार मैचों में 20.66 की औसत से 124 रन बनाए हैं। हालांकि सीमित ओवर क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बाबर आजम ने कहा "मुझे लगता है कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि कप्तानी क्या होती है। यह मैदान पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के बारे में है, जब गेंदबाज हिट होते हैं, तो आपको उनका समर्थन करना होता है। जब स्कोर नहीं आ रहा हो तो बल्लेबाजों का समर्थन करें।"
उन्होंने आगे कहा " जब से मैं कप्तान बना हूं, तब से गलती की गुंजाइश ज्यादा है और उम्मीदें भी बढ़ी हैं। मैं हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। जब से मैं कप्तान बना हूं, मेरे प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है। मैं इसे एक चुनौती के रूप में लेता हूं। उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ सकता हूं तथा मैं और भी बेहतर कर सकता हूं।"
वेस्टइंडीज की टीम को लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा " हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारा उनके खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है। हमने इंग्लैंड में अलग क्रिकेट खेली। हमारा उद्देश्य निडर क्रिकेट खेलना है। वेस्टइंडीज अलग-अलग संयोजन आजमा रहा है। हम भी ऐसा ही करने जा रहे हैं।"
England v Pakistan - Third Vitality International T20
England v Pakistan - Third Vitality International T20

हालांकि इंग्लैंड दौरे से वेस्टइंडीज गई पाकिस्तानी टीम की राह आसान बिलकुल नहीं होगी। वहां इंग्लिश टीम ने सीमित ओवर सीरीज के दोनों प्रारूप में उन्हें पराजित किया था। इधर वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एक अलग ही रूप दिखाया है।

विंडीज टीम के खिलाड़ियों की अप्रोच आक्रमण करना होता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज ने धमाकेदार तरीके से टी20 सीरीज जीती और 5 में से 4 मैचों में मेहमान टीम को पराजित किया। इससे कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम को भी मेजबान टीम के खिलाफ खेलते हुए सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए काफी बेहतर खेलना होगा।

Quick Links